Silver Price Today: त्योहारों के बाद चांदी हुई सस्ती, पटना से भागलपुर तक जानें कहां कितनी गिरी कीमत

Edited By Ramanjot, Updated: 31 Oct, 2025 11:43 AM

silver price today 31 october 2025

बिहार में आज 31 अक्टूबर 2025 को चांदी के दामों में कोई खास बदलाव नहीं देखा गया। पटना में 1 किलो चांदी का रेट ₹1,51,000 रुपये पर स्थिर रहा। वहीं, गया, भागलपुर और मुजफ्फरपुर में भी चांदी का भाव लगभग इसी स्तर पर कारोबार कर रहा है।

Silver Rate Today: बिहार में आज 31 अक्टूबर 2025 को चांदी के दामों में कोई खास बदलाव नहीं देखा गया। पटना में 1 किलो चांदी का रेट ₹1,51,000 रुपये पर स्थिर रहा। वहीं, गया, भागलपुर और मुजफ्फरपुर में भी चांदी का भाव लगभग इसी स्तर पर कारोबार कर रहा है।

 बिहार के प्रमुख शहरों में आज चांदी का रेट (31 अक्टूबर 2025)

शहर    1 किलो चांदी का रेट (₹ में)

  • पटना    1,51,000
  • गया    1,51,200
  • भागलपुर    1,50,800
  • मुजफ्फरपुर    1,51,100
  • दरभंगा    1,50,900

दिल्ली में चांदी का रेट ₹1,51,000 प्रति किलो और चेन्नई में ₹1,65,000 प्रति किलो रहा। यानी दिल्ली और चेन्नई के बीच करीब ₹14,000 रुपये का अंतर बना हुआ है।

 चांदी सस्ती लेकिन संभावनाएं बरकरार

त्योहारों के दौरान हुई भारी खरीदारी के बाद अब बिहार समेत देशभर में चांदी और सोने की मांग में थोड़ी कमी आई है। जानकारों के मुताबिक, यह गिरावट अस्थायी (Temporary Decline) है।

मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि आने वाले महीनों में इंडस्ट्री सेक्टर में बढ़ती डिमांड से चांदी के भाव फिर से ऊपर जा सकते हैं। खासकर सोलर पैनल, इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों और टेक्नोलॉजी सेक्टर में सिल्वर की खपत लगातार बढ़ रही है।

इंडस्ट्री में बढ़ी चांदी की मांग

पहले जहां चांदी का इस्तेमाल सिर्फ ज्वेलरी और बर्तनों में होता था, वहीं अब यह मोबाइल, कंप्यूटर चिप्स, और सोलर पैनल इंडस्ट्री का अहम हिस्सा बन चुकी है।

आज करीब 60 से 70 प्रतिशत चांदी औद्योगिक इस्तेमाल में जा रही है, जिससे आने वाले दिनों में इसके दामों में तेजी की उम्मीद जताई जा रही है।

लंबे समय के लिए चांदी में निवेश फायदेमंद

विशेषज्ञों का कहना है कि अगर निवेशक दीर्घकालिक नजरिए (Long Term Investment) से देखें, तो चांदी एक बेहतरीन विकल्प है। फिलहाल के भाव में गिरावट को "खरीदारी का सही मौका" माना जा सकता है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!