Edited By Harman, Updated: 10 Sep, 2025 03:12 PM

बिहार के सहरसा में गैस सिलंडर बलास्ट होने से बड़ा दर्दनाक हादसा हो गया। इस हादसे में एक शिक्षक की मौत हो गई जबकि एक शख्स बुरी तरह से घायल हो गया। वही इस घटना से पूरे इलाका दहल उठा। लोगों में अफरा-तफरी मच गई।
Saharsa News: बिहार के सहरसा में गैस सिलंडर बलास्ट होने से बड़ा दर्दनाक हादसा हो गया। इस हादसे में एक शिक्षक की मौत हो गई जबकि एक शख्स बुरी तरह से घायल हो गया। वही इस घटना से पूरे इलाका दहल उठा। लोगों में अफरा-तफरी मच गई।
गोदाम में फटा सिलेंडर, उखड़ा शटर....शिक्षक के सिर पर आ गिरा
मिली जानकारी के अनुसार, घटना सदर थाना क्षेत्र के पासवान टोला स्थित राधा नगर मोहल्ला की है। मृतक युवक की पहचान सचिन कुमार के रूप में की गई है। घायल शख्स की पहचान मोहम्मद खुर्शीद के रूप में हुई है जो कि अवैध तरीके से गैस सिलेंडर बेचने का काम करता है। बताया जा रहा है कि आज सुबह मोहम्मद खुर्शीद के गोदाम में गैस सिलंडर फट गया और जिससे गोदाम का शटर टूट गया जो कि वहां से गुजर रहे शिक्षक सचिन कुमार के सिर पर लग गया। जिससे मौके पर ही शिक्षक ने दम तोड़ दिया। वहीं इस हादसे में मोहम्मद खुर्शीद भी बुरी तरह से घायल हो गया।
इधर घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।