Bihar Crime News: बिहार में बड़ा एनकाउंटर! गोलीबारी में घायल हुए दो कुख्यात अपराधी

Edited By Ramanjot, Updated: 10 Mar, 2025 07:30 AM

bihar encounter news

बिहार के भोजपुर जिले में पुलिस और अपराधियों के बीच एक बड़ा एनकाउंटर हुआ है। इस दौरान पुलिस ने दो कुख्यात अपराधियों को गोली मारकर दबोच लिया।

पटना: बिहार के भोजपुर जिले में पुलिस और अपराधियों के बीच एक बड़ा एनकाउंटर हुआ है। इस दौरान पुलिस ने दो कुख्यात अपराधियों को गोली मारकर दबोच लिया। यह घटना (Bihar Crime News) जगदीशपुर थाना क्षेत्र के हरीगांव के समीप हुई, जहां अपराधियों ने पहले एक व्यक्ति पर ताबड़तोड़ फायरिंग की और फिर भागने लगे। लेकिन पुलिस की तत्परता से वे ज्यादा दूर नहीं भाग सके।

रोडरेज से शुरू हुआ विवाद बना गोलीबारी का कारण

स्थानीय लोगों के मुताबिक, यह घटना एक रोडरेज विवाद से शुरू हुई। बताया जा रहा है कि एक चार पहिया वाहन और मोटरसाइकिल सवार के बीच सड़क पर कहासुनी हो गई, जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गई। विवाद इतना बढ़ गया कि अपराधियों ने अपनी पिस्तौल निकालकर फायरिंग शुरू कर दी, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया।

पुलिस को देखते ही अपराधियों ने की फायरिंग

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और अपराधियों को रोकने की कोशिश की। लेकिन अपराधियों ने पुलिस के सामने सरेंडर करने के बजाय उन पर ही गोलीबारी शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की, जिसमें कुख्यात अपराधी छोटी मिश्रा और विपुल गोली लगने से घायल हो गए। इसके बाद पुलिस ने दोनों को घेरकर गिरफ्तार कर लिया।

इलाके में फैली दहशत, पुलिस ने बढ़ाई सतर्कता

एनकाउंटर के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोग पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना कर रहे हैं, क्योंकि इन अपराधियों का इलाके में काफी खौफ था। पुलिस ने बताया कि दोनों अपराधी पहले भी कई आपराधिक वारदातों में शामिल रहे हैं और इन पर पहले से कई मामले दर्ज हैं। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है और इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।


 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!