Edited By Ramanjot, Updated: 13 Aug, 2025 09:08 AM

राज्य में मॉनसून पूरी तरह सक्रिय है और अगले कुछ दिनों तक बारिश थमने के आसार नहीं हैं। India Meteorological Department (IMD) ने बुधवार को बिहार के 24 जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है,
Bihar Weather Update: राज्य में मॉनसून पूरी तरह सक्रिय है और अगले कुछ दिनों तक बारिश थमने के आसार नहीं हैं। India Meteorological Department (IMD) ने बुधवार को बिहार के 24 जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है, जिसमें 16 जिलों में Yellow Alert और 9 जिलों में Orange Alert घोषित किया गया है। यलो अलर्ट वाले जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा के साथ कुछ स्थानों पर तेज बारिश होने की संभावना जताई गई है, जबकि ऑरेंज अलर्ट वाले इलाकों में अगले 24 घंटों में Heavy to Very Heavy Rainfall का खतरा है। मंगलवार को Patna और Gopalganj में दोपहर के समय मूसलधार बारिश हुई, वहीं Nalanda, Kishanganj समेत कई जिलों में कभी धूप तो कभी बादल का दौर चलता रहा। मौसम विभाग का कहना है कि अगले पांच से छह दिनों तक राज्य में Moderate to Heavy Rain का सिलसिला जारी रहेगा।
लगातार बारिश से बिहार में बाढ़ का संकट और गहरा गया है। गंगा, कोसी, बागमती, बूढ़ी गंडक, पुनपुन और घाघरा समेत 10 नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। बाढ़ का असर 12 जिलों में देखने को मिल रहा है और अब तक करीब 17 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हो चुके हैं। सबसे अधिक संकट Bhagalpur में है, जहां 75 पंचायतों की करीब 4.16 लाख की आबादी पानी में घिरी हुई है।
भागलपुर में हालात बेहद गंभीर हो चुके हैं। बिंदटोली इलाके में गंगा नदी का कटाव इतना तेज हुआ कि लगभग 40 घर नदी में समा गए। इस्माइलपुर-बिंदटोली तटबंध में दरार आने से बाढ़ का खतरा और बढ़ गया है। नवगछिया के Gopalpur Block में बना रिंग बांध 70 प्रतिशत हिस्से तक पानी में बह गया, जबकि रंगरा के साधुपुर बांध का करीब 200 मीटर हिस्सा टूटकर नदी में समा गया। बेगूसराय के वार्ड-18, सिहमा में भी बाढ़ का पानी घरों में घुस गया है और जिले के आठ ब्लॉकों के 187 गांव पूरी तरह जलमग्न हैं।
राजधानी पटना में बुधवार को आसमान में घने बादल छाए रहने और रुक-रुककर बारिश होने की संभावना है। अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। South-Western Winds की तेज रफ्तार से उमस में कमी आने की उम्मीद है।
IMD Alert Bihar के अनुसार बुधवार से शुक्रवार तक राज्य में बारिश का पीक पीरियड रहेगा और उसके बाद भी अगले हफ्ते की शुरुआत तक रुक-रुककर वर्षा होती रहेगी। उत्तर बिहार में Heavy Rainfall और दक्षिण बिहार में मध्यम बारिश का पूर्वानुमान है। बीते 24 घंटों में नालंदा 36 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे गर्म जिला रहा, जबकि गया में तापमान 35.3, मोतिहारी में 35.0 और पटना में 33.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।