IMD Bihar Forecast: 29-31 अक्टूबर में भारी बारिश-तूफान का खतरा, सीमांचल में विशेष अलर्ट”

Edited By Ramanjot, Updated: 27 Oct, 2025 05:53 AM

bihar weather october 2025

राज्य में एक बार फिर मौसम करवट लेने वाला है। India Meteorological Department (IMD) ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि 29 से 31 अक्टूबर के बीच बिहार के कई जिलों में तेज हवाओं, बिजली चमकने और भारी बारिश (Heavy Rainfall) की संभावना है।

IMD Bihar Forecast: राज्य में एक बार फिर मौसम करवट लेने वाला है। India Meteorological Department (IMD) ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि 29 से 31 अक्टूबर के बीच बिहार के कई जिलों में तेज हवाओं, बिजली चमकने और भारी बारिश (Heavy Rainfall) की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में बना Cyclonic Circulation अब एक गहरे दबाव (Deep Depression) में बदल रहा है, जिसका असर आने वाले दिनों में पूरे प्रदेश में देखने को मिल सकता है। वहीं, आज यानी 27 अक्टूबर को बादल छाए रहेंगे और तापमान लगभग 28-29 °C तक पहुँच सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान लगभग 23-24 °C के आसपास रहेगा। 

अगले तीन दिनों में क्या होने वाला है?

मौसम विभाग ने India Meteorological Department (IMD) की घोषणा के अनुसार 29 से 31 अक्टूबर के बीच बिहार के अलग-अलग जिलों में बारिश के साथ तेज हवाओं (30-40 किमी/घंटा) और बीच-बीच में बिजली चमकने व ठनका गिरने की संभावना जताई है। विशेष रूप से राज्य के उत्तरी व उत्तर-पूर्वी हिस्सों को असर होने की संभावना है। 

प्रभावित जिले और संभावित खतरे

  • 29 अक्टूबर से कई जिलों में हल्की-मध्यम बारिश शुरू हो सकती है।
  • 30 अक्टूबर को कटिहार, किशनगंज, अररिया व पूर्णिया जैसे सीमांचल के जिलों में अधिक बारिश की संभावना है।
  • 31 अक्टूबर को सुपौल, मधेपुरा, अररिया व किशनगंज में भारी बारिश का खतरा है।
  • इस दौरान 30-40 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं, साथ में बिजली गिरने और ठनके की संभावना भी है। 


मौसम खराब होने का कारण

मौसम विभाग के मुताबिक, 24 अक्टूबर को दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी एवं दक्षिण अंडमान सागर के ऊपर एक निम्न दाब क्षेत्र बना था, जो पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ रहा है। संभव है कि यह 28 अक्टूबर तक एक मजबूत चक्रवाती तूफान में बदल जाए। इसका असर बिहार के पूर्वी हिस्सों विशेषकर सीमांचल इलाकों में देखने को मिल सकता है।

बिहार पर दिखेगा चक्रवात ‘मोंथा’ का असर

मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में सक्रिय चक्रवात ‘मोंथा’ (Cyclone Montha) अब तेजी से ताकतवर होता जा रहा है। यह सिस्टम अगले 48 घंटों में गहरे दबाव (Deep Depression) से तीव्र चक्रवात (Severe Cyclonic Storm) में बदल सकता है। इसके प्रभाव से बिहार के पूर्वी और सीमांचल जिलों — जैसे कटिहार, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, सुपौल और मधेपुरा — में 29 से 31 अक्टूबर तक भारी बारिश (Heavy Rainfall Alert) और तेज हवाओं के चलने की संभावना जताई गई है। विभाग ने लोगों को सतर्क रहने और खेतों में कटाई या बाहर गतिविधियों से परहेज करने की सलाह दी है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!