Karwa Chauth Mehndi Designs: Working Women के लिए Stylish और Office-Friendly Mehndi Designs - स्टाइल और कंफर्ट दोनों साथ!

Edited By Ramanjot, Updated: 06 Oct, 2025 08:32 AM

karwa chauth mehndi designs

करवाचौथ का पर्व नजदीक है और इसकी रौनक नजर आने लगी है।

Karwa Chauth Mehndi Designs 2025: करवाचौथ का पर्व नजदीक है और पूरे बिहार में इसकी रौनक नजर आने लगी है। खासकर पटना, गया, भागलपुर और दरभंगा जैसी जगहों पर महिलाएं सजने-संवरने की तैयारी में जुटी हैं। इस उत्सव की शुरुआत होती है Beautiful Mehndi Design से।

PunjabKesari

हालांकि, बिहार की वर्किंग महिलाएं इस बार करवा चौथ को थोड़ा अलग अंदाज में मना रही हैं — ऐसे मेहंदी डिज़ाइन के साथ जो खूबसूरत भी हों और ऑफिस वर्क में बाधा भी न डालें।

ऑफिस और करवा चौथ दोनों साथ – अपनाएं ये स्मार्ट Mehndi Ideas

PunjabKesari

अगर आप किसी ऑफिस, बैंक या सरकारी विभाग में काम करती हैं, तो ऐसे Karwa Chauth Mehndi Designs चुनें जो हथेली तक सीमित हों और कोहनी तक न जाएं। इससे आप आसानी से Laptop और Keyboard पर काम कर पाएंगी।

PunjabKesari

उंगलियों के सिरों पर मेहंदी लगाने से बचें ताकि टाइपिंग में परेशानी न हो।

आप चाहें तो Palm Mehndi Design में थोड़ा-सा Floral Pattern या Mandala Touch जोड़ सकती हैं, जो मॉडर्न और फेस्टिव दोनों लगेगा।

PunjabKesari

पारंपरिक झलक भी दिखाएं मेहंदी में

बिहार की महिलाएं हमेशा से अपनी कलात्मकता के लिए जानी जाती हैं। इसलिए इस करवाचौथ पर आप चाहें तो अपने मेहंदी डिज़ाइन में Madhubani Inspired Patterns, Peacock Motif, या Traditional Bihari Touch भी जोड़ सकती हैं।

इससे आपकी मेहंदी न सिर्फ खूबसूरत दिखेगी बल्कि बिहार की समृद्ध सांस्कृतिक पहचान भी झलकेगी।

PunjabKesari

स्मार्ट टिप्स: मेहंदी भी लगे और काम भी न रुके

PunjabKesari

  • Lemon-Sugar Coating से बचें ताकि ऑफिस डेस्क या लैपटॉप पर दाग न पड़े।
  • Minimal Mehndi Design अपनाएं जो जल्दी सूख जाए और हाथों पर हल्का रहे।
  • हथेली के बीच में Round Mandala Design ट्रेंडी और क्लीन दोनों दिखता है।

वर्किंग महिलाओं के लिए परफेक्ट ट्रेंड

PunjabKesari

पटना से लेकर भागलपुर तक कई सैलून और मेहंदी आर्टिस्ट अब खासतौर पर Working Women Mehndi Collection पेश कर रहे हैं, जो ऑफिस के हिसाब से डिजाइन किए गए हैं। इस करवाचौथ पर महिलाएं “Style with Comfort” का नया कॉन्सेप्ट अपना रही हैं। 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!