Edited By Ramanjot, Updated: 23 Dec, 2025 08:48 AM

भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नवीन मंगलवार को अपनी कर्मभूमि पटना पहुंच रहे हैं। यह उनका राष्ट्रीय पद संभालने के बाद पहला पटना दौरा है। पाटलिपुत्र की धरती पर उनके आगमन को लेकर भाजपा ने भव्य तैयारियां की हैं।
Nitin Nabin Patna Visit:भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नवीन मंगलवार को अपनी कर्मभूमि पटना पहुंच रहे हैं। यह उनका राष्ट्रीय पद संभालने के बाद पहला पटना दौरा है। पाटलिपुत्र की धरती पर उनके आगमन को लेकर भाजपा ने भव्य तैयारियां की हैं। दोपहर करीब 12:30 बजे लोकनायक जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उनका स्वागत होगा।
एयरपोर्ट से शुरू होकर रोड शो के रूप में नितिन नवीन मिलर हाई स्कूल मैदान तक पहुंचेंगे, जहां भव्य अभिनंदन समारोह आयोजित है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी ने बताया कि स्वागत समारोह में प्रदेश पदाधिकारियों, वरिष्ठ नेताओं और सातों मोर्चों के प्रदेश अध्यक्षों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।
ट्रैफिक और पार्किंग में विशेष व्यवस्था
रोड शो और अभिनंदन समारोह को देखते हुए पटना में ट्रैफिक व्यवस्था में बड़े बदलाव किए गए हैं:
अग्निशमन वाहन, एंबुलेंस, शव वाहन, मरीजों के वाहन, न्यायिक कार्य से जुड़े वाहन और पासधारी वाहनों को प्रतिबंध से मुक्त रखा गया है। पटेल गोलंबर से एयरपोर्ट तक सड़क किनारे पार्किंग पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी। कार्यकर्ताओं को अपने वाहन बाहरी पार्किंग में ही खड़े करने होंगे। बेली रोड (डुमरा टीओपी से आयकर गोलंबर तक) और वीरचंद पटेल पथ पर वाहनों का परिचालन बाधित रहेगा। छोटे वाहनों की पार्किंग जीपीओ गोलंबर से आर ब्लॉक गोलंबर तक और बड़ी गाड़ियों/बसों की पार्किंग अटल पथ के एक फ्लैंक में निर्धारित की गई है। बेली रोड, जगदेव पथ और वीरचंद पटेल पथ पर पार्किंग पूरी तरह वर्जित रहेगी।
रोड शो का मार्ग
पटना एयरपोर्ट— अरण्य भवन— शेखपुरा मोड़ — पटेल भवन — पुनाईचक —हाईकोर्ट — आयकर गोलंबर — भाजपा प्रदेश कार्यालय —मिलर हाई स्कूल मैदान
सुरक्षा और व्यवस्था के लिए भारी पुलिस बल
रोड शो और अभिनंदन समारोह के दौरान विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए 30 मजिस्ट्रेट और 400 पुलिस पदाधिकारी तैनात रहेंगे। पर्याप्त संख्या में पुलिसकर्मी हर चौराहे और मार्ग पर मौजूद रहेंगे।
यात्रियों के लिए महत्वपूर्ण सलाह
दोपहर 12 से 4 बजे के बीच उड़ान पकड़ने वाले यात्रियों को कम से कम 3 घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचने की सलाह दी गई है, ताकि रोड शो के कारण होने वाली ट्रैफिक बाधा से बच सकें। नितिन नवीन का यह दौरा बिहार भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए उत्साह का मौका है। पार्टी ने इसे एक ऐतिहासिक स्वागत बनाने की पूरी तैयारी की है।