पटना में ASP का पुलिसकर्मियों से बॉडी मसाज कराते Video Viral तो कटिहार में 3 दोस्तों की मौत, पढ़ें बिहार की 10 बड़ी खबरें

Edited By Swati Sharma, Updated: 13 Feb, 2023 06:05 AM

read 10 big news of bihar

इन दिनों बिहार की ब्यूरोक्रेसी की खबरें सुर्खियों में हैं। ताजा मामला पटना जिले से सामने आया है, जहां पर एक पुलिस अनुमंडल में तैनात एएसपी (ASP) पुलिसकर्मियों को अपने घर पर बुलाकर उनसे हाथ-पैर दबवाते हैं और शरीर में तेल लगवाते हैं। इतना ही नहीं एएसपी...

पटनाः इन दिनों बिहार की ब्यूरोक्रेसी की खबरें सुर्खियों में हैं। ताजा मामला पटना जिले से सामने आया है, जहां पर एक पुलिस अनुमंडल में तैनात एएसपी पुलिसकर्मियों को अपने घर पर बुलाकर उनसे हाथ-पैर दबवाते हैं और शरीर में तेल लगवाते हैं। इतना ही नहीं एएसपी पुलिस के सिपाहियों से अपने कपड़े भी धुलवाते हैं। वहीं बिहार के कटिहार जिले से दर्दनाक सड़क हादसे की घटना सामने आ रही है, जहां पर तेज रफ्तार ट्रक और स्कॉर्पियो की जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें स्कॉर्पियो सवार 3 दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई। आइए, नजर डालते हैं ऐसी ही दिनभर की बड़ी खबरों पर...

पटना में ASP का पुलिसकर्मियों से बॉडी मसाज कराते Video Viral
इन दिनों बिहार की ब्यूरोक्रेसी की खबरें सुर्खियों में हैं। ताजा मामला पटना जिले से सामने आया है, जहां पर एक पुलिस अनुमंडल में तैनात एएसपी (ASP) पुलिसकर्मियों को अपने घर पर बुलाकर उनसे हाथ-पैर दबवाते हैं और शरीर में तेल लगवाते हैं। इतना ही नहीं एएसपी पुलिस के सिपाहियों से अपने कपड़े भी धुलवाते हैं।

Road Accident: अज्ञात वाहन की चपेट में आने से 3 दोस्तों की मौत
बिहार के कटिहार जिले से दर्दनाक सड़क हादसे की घटना सामने आ रही है, जहां पर तेज रफ्तार ट्रक और स्कॉर्पियो की जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें स्कॉर्पियो सवार 3 दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि तीनों दोस्त दार्जिलिंग घूमने जा रहे थे। वहीं इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में मातम पसर गया।

कटिहारः सड़क हादसे में 3 दोस्तों की मौत से मुख्यमंत्री मर्माहत
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कटिहार जिले के कुर्सेला थाना क्षेत्र स्थित कटरिया के समीप एन0एच0-31 पर हुए सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने इस घटना को काफी दुखद बताया है। 

Sushil Modi का आरोप- वरीय IPS अफसरों का मनोबल तोड़ रहे Nitish Kumar
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने आरोप लगाया कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) से हाथ मिलाने के बाद नीतीश कुमार लगातार पुलिस अधिकारियों का मनोबल तोड़ने वाला रवैया अपना रहे हैं।

लोगों की मांग को केंद्र सरकार मानेगी तभी भागलपुर में हवाईअड्डा निर्माण संभव: नीतीश कुमार
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि यदि लोगों की मांग केंद्र सरकार मानेगी तभी भागलपुर मे हवाईअड्डे का निर्माण कराना संभव हो पाएगा। नीतीश कुमार ने शनिवार को ‘समाधान यात्रा' के क्रम में भागलपुर जिले में अलग-अलग विभग के तहत चल रही विकास योजनाओं का जायजा लिया।

बक्सर में राष्ट्रीय लोक अदालत में निपटे 2084 मामले
बिहार के बक्सर जिला मुख्यालय में शनिवार को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में 2084 मामलों का निपटारा किया गया। साथ ही जिले के विभिन्न बैंकों ने 1609 मामलों में हुए निष्पादन में इस दौरान पांच करोड़ 64 लाख 99 हजार छह सौ 58 रुपए की रिकवरी भी किया। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में शनिवार को इस वर्ष की प्रथम राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। 

मंत्री संजय झा को HC के ‘ऐतिहासिक' फैसले से उत्तरी बिहार में बाढ़ की स्थिति खत्म होने की उम्मीद
बिहार की नीतीश कुमार सरकार ने पटना उच्च न्यायालय के हालिया फैसले को ‘ऐतिहासिक' करार देते हुए कहा कि इससे नेपाल से लगते राज्य के हिस्सों में बाढ़ की समस्या का समाधान होने की उम्मीद है।

CM नीतीश का दावा- हम जाति व धर्म की राजनीति नहीं करते...सभी को साथ लेकर चलते हैं
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी के हित में काम करने का दावा करते हुए कहा कि वह जाति-धर्म की राजनीति नहीं करते, वह सभी को साथ लेकर चलते हैं।    

विपक्षी दलों को देश में सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ एकजुट होना चाहिए: तेजस्वी यादव
बिहार के उप मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि विपक्षी दलों को देश में सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ एकजुट होना चाहिए ताकि केंद्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली सरकार को उखाड़ फेंका जा सके।

Singapore में सर्जरी के बाद स्वदेश लौटे Lalu Yadav
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव सिंगापुर में पिछले साल दिसंबर में गुर्दे का प्रत्यारोपण करवाने के बाद शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी लौटे।

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!