Silver Price Today:चांदी के भाव में भारी गिरावट!10 दिनों में 45,000 रुपये सस्ती हुई चांदी, जानें आज का रेट

Edited By Ramanjot, Updated: 29 Oct, 2025 10:06 AM

silver rate today 29 october 2025

बिहार समेत देशभर में त्योहारों का सीजन खत्म होते ही Silver Price in Bihar में तेज गिरावट दर्ज की जा रही है। बीते 10 दिनों में चांदी के भाव में करीब ₹40,000 से ₹45,000 प्रति किलो तक की कमी आई है।

Silver Price Today:बिहार समेत देशभर में त्योहारों का सीजन खत्म होते ही Silver Price in Bihar में तेज गिरावट दर्ज की जा रही है। बीते 10 दिनों में चांदी के भाव में करीब ₹40,000 से ₹45,000 प्रति किलो तक की कमी आई है।

आज बुधवार, 29 अक्टूबर 2025 (Today Silver Rate in Bihar) को पटना में चांदी का रेट ₹1,50,900 प्रति किलो पर आ गया है, जो पिछले हफ्ते ₹1,95,000 प्रति किलो के आसपास था।

 क्यों गिर रहे हैं Silver Prices?

मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि त्योहारों के दौरान भारी खरीदारी के बाद अब डिमांड में कमी आई है। इसके अलावा अमेरिका और चीन के बीच जारी ट्रेड टेंशन के कारण निवेशक अब चांदी और सोने को सेफ इन्वेस्टमेंट के रूप में कम चुन रहे हैं।
हालांकि, Silver Demand in Industry लगातार बढ़ रही है, इसलिए माना जा रहा है कि आने वाले हफ्तों में फिर से तेजी लौट सकती है।

अब सिर्फ गहनों में नहीं, इंडस्ट्री में भी Silver की बढ़ती मांग

आज के समय में चांदी सिर्फ Jewellery या Utensils तक सीमित नहीं है। अब इसका इस्तेमाल Solar Panels, Mobile Chips, Computer Components और Electronic Devices में भी किया जा रहा है। मार्केट एनालिस्ट्स के अनुसार, अब करीब 70% चांदी इंडस्ट्री में इस्तेमाल होती है, जिससे आने वाले समय में Silver Price in India फिर उछाल पकड़ सकता है।

बिहार के प्रमुख शहरों में आज का चांदी रेट (29 अक्टूबर 2025)

शहर    1 किलोग्राम चांदी की कीमत (रुपये में)

  • पटना    ₹1,50,900
  • गया    ₹1,51,200
  • भागलपुर    ₹1,50,700
  • मुजफ्फरपुर    ₹1,51,000
  • दरभंगा    ₹1,50,950

(Source: Local Bullion Market - Today Silver Price in Bihar)

क्या फिर बढ़ेगा Silver Rate?

एक्सपर्ट्स का कहना है कि Silver Price Trend फिलहाल गिरावट में जरूर है, लेकिन यह अस्थायी (temporary fall) है।
Industrial Demand बढ़ने के साथ-साथ आने वाले शादी सीजन में Jewellery Purchase फिर से शुरू होगी, जिससे चांदी के भाव (Silver Rate Today) में तेजी की संभावना है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!