Edited By Ramanjot, Updated: 14 Jul, 2025 09:12 AM

सावन का पावन महीना शुरू होते ही पूरे बिहार में धार्मिक उत्साह और उत्सव का माहौल देखने को मिल रहा है। खासकर महिलाओं के बीच सावन सोमवार और हरियाली तीज को लेकर जबरदस्त तैयारी चल रही है।
Easy Mehndi Design:सावन का पावन महीना शुरू होते ही पूरे बिहार में धार्मिक उत्साह और उत्सव का माहौल देखने को मिल रहा है। खासकर महिलाओं के बीच सावन सोमवार और हरियाली तीज को लेकर जबरदस्त तैयारी चल रही है। इस दौरान Solah Shringar की परंपरा निभाते हुए महिलाएं पारंपरिक परिधान पहनती हैं और अपने हाथों पर खूबसूरत मेहंदी डिज़ाइन्स लगवाती हैं।
हर साल की तरह इस बार भी बिहार की महिलाएं नए-नए और ट्रेंडी मेहंदी पैटर्न्स को लेकर काफी उत्साहित हैं। लेकिन कई बार घर के कामकाज या तैयारी में व्यस्त रहने की वजह से महिलाएं मेहंदी नहीं लगवा पातीं। ऐसे में हम आपके लिए लाए हैं कुछ Last Minute Mehndi Designs, जो देखने में बेहद खूबसूरत हैं और कम समय में आसानी से लगाए जा सकते हैं।
सिंपल मंडला डिज़ाइन से बढ़ेगी हाथों की खूबसूरती

अगर आपके पास ज्यादा वक्त नहीं है, तो सिंपल और एलिगेंट Mandala Pattern Mehndi परफेक्ट चॉइस हो सकता है। आप इसे अपनी हथेली के बीच में बना सकती हैं और उंगलियों पर Minimal Detailing करके इसे ट्रेंडी लुक दे सकती हैं। सावन के सोमवार या हरियाली तीज के दिन यह डिज़ाइन पारंपरिक लुक में चार चांद लगा देगा।
बढ़ रहा है सिंगल स्ट्रोक और फ्लोरल डिज़ाइन्स का ट्रेंड

इस बार बिहार की लड़कियों और महिलाओं के बीच Single Stroke Mehndi और Floral Motif Design खूब पॉपुलर हो रहे हैं। खास बात यह है कि इन डिज़ाइनों को आप खुद भी बड़ी आसानी से घर पर बना सकती हैं।

सावन सोमवार, हरियाली तीज, नाग पंचमी और रक्षाबंधन जैसे त्योहारों पर मेहंदी लगाना महिलाओं के श्रृंगार का अहम हिस्सा है। बिहार में पारंपरिकता के साथ-साथ अब ट्रेंड को भी ध्यान में रखा जा रहा है, जहां सिंपल, स्टाइलिश और इनोवेटिव डिज़ाइन्स को पसंद किया जा रहा है।
