Edited By Ramanjot, Updated: 09 Sep, 2025 09:40 AM

सोमवार से ही राज्य का मौसम करवट ले चुका है। उमस भरी गर्मी से राहत तो मिली है लेकिन आसमान में गरजते बादल और बिजली की गड़गड़ाहट ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है।
Bihar Weather Update: सोमवार से ही राज्य का मौसम करवट ले चुका है। उमस भरी गर्मी से राहत तो मिली है लेकिन आसमान में गरजते बादल और बिजली की गड़गड़ाहट ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। पटना Meteorological Department ने पूरे बिहार में Heavy Rain Alert जारी कर दिया है।
किन जिलों में बरसेगा आसमान?
Indian Meteorological Department (IMD) के मुताबिक 9 से 15 सितंबर के बीच बिहार के कई जिलों में Thunderstorm with Lightning और Heavy Rainfall की संभावना है।
- आज अररिया और किशनगंज में Heavy Rain Warning दी गई है।
- भोजपुर, बक्सर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, अरवल समेत North Bihar के 19 जिलों में Yellow Alert जारी है।
- पटना और गया सहित 14 जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है।
कब तक जारी रहेगा Rainy Spell?
IMD Forecast के अनुसार, 9 से 15 September तक Monsoon Rain का असर पूरे बिहार में बना रहेगा। इस दौरान 40 kmph तक की रफ्तार से हवा चल सकती है और Lightning Strike Risk भी बना रहेगा। हालांकि इस बारिश से उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत जरूर मिलेगी।
Weather Change के पीछे कारण
Patna Weather Scientist ने बताया कि Low Pressure Area in Bay of Bengal की वजह से नमी (Moisture) में तेजी से इजाफा हुआ है। इसके चलते मानसूनी बादल घने हो गए हैं और बिहार के कई हिस्सों में बारिश की गतिविधियां बढ़ गई हैं। यही कारण है कि अचानक मौसम बदल गया और Rainfall Activity शुरू हो गई।