Bihar Weather Update: ‘मोंथा’ तूफान से मचेगी तबाही! IMD ने जारी किया अलर्ट, Bihar के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

Edited By Ramanjot, Updated: 28 Oct, 2025 01:10 PM

bihar weather cyclone montha update

Bihar Weather Update बंगाल की खाड़ी में बना Montha Toofan अब उत्तर-पश्चिम दिशा में तेज़ी से बढ़ रहा है। इसके बाद यह धीरे-धीरे कमजोर होते हुए Bihar, Chhattisgarh, Odisha और Jharkhand की ओर बढ़ेगा। IMD ने Bihar के कई जिलों में भारी से अति भारी बारिश...

Bihar Weather Cyclone Montha Update: बंगाल की खाड़ी में बना Montha Toofan अब उत्तर-पश्चिम दिशा में तेज़ी से बढ़ रहा है। India Meteorological Department (IMD) ने Bihar के कई जिलों में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। यह तूफान सोमवार शाम तक आंध्र प्रदेश के Kakinada coast पर दस्तक देगा। इसके बाद यह धीरे-धीरे कमजोर होते हुए Bihar, Chhattisgarh, Odisha और Jharkhand की ओर बढ़ेगा। 

29 अक्टूबर से इसका असर Bihar weather पर भी दिखने लगेगा। विभाग ने चेतावनी जारी की है कि अगले तीन दिनों तक कई जिलों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश और वज्रपात हो सकता है।

बिहार में आज कैसा रहेगा मौसम?

मंगलवार की सुबह Patna समेत कई इलाकों में हल्का कोहरा और ठंडी हवाएं देखने को मिलीं। दिन में बादलों की आवाजाही बनी रहेगी और light rain की संभावना भी है। हालांकि आज किसी तरह का weather alert जारी नहीं किया गया है।

पटना में आज maximum temperature 31°C और minimum temperature 21°C के करीब रहेगा, जबकि गया में तापमान 30°C तक रह सकता है। Humidity level बढ़ने से मौसम में उमस बनी रहेगी।

Bihar के इन जिलों में मोंथा तूफान मचाएगा तबाही

  • IMD Bihar के मुताबिक, 29 से 31 अक्टूबर के बीच राज्य के अलग-अलग हिस्सों में heavy to very heavy rainfall की संभावना है।
  • 29 अक्टूबर: कैमूर, गया, शेखपुरा, नवादा, औरंगाबाद और रोहतास में भारी बारिश।
  • 30 अक्टूबर: सुपौल, अररिया, किशनगंज, बांका, जमुई और शेखपुरा में very heavy rain alert।
  • 31 अक्टूबर: पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, दरभंगा, मधुबनी, शिवहर और गोपालगंज में भारी बारिश की चेतावनी।
  • वहीं, Patna, Nalanda, Bhojpur, Buxar, Bhagalpur, Munger और Muzaffarpur जैसे जिलों में मध्यम से भारी बारिश की संभावना जताई गई है।

तेज हवा और वज्रपात का खतरा

पटना मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, Cyclone Montha के प्रभाव से बिहार में 30-40 km/h wind speed तक की तेज हवाएं चल सकती हैं। इस दौरान गरज के साथ बारिश और बिजली गिरने की घटनाएं भी देखने को मिल सकती हैं। विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे open areas, पेड़ों या electric poles के पास खड़े न हों।

तापमान में गिरावट और ठंड की दस्तक

Bihar weather forecast के अनुसार, मोंथा तूफान के असर से आने वाले दिनों में अधिकतम तापमान में 2 से 4°C तक की गिरावट आएगी। 29 से 31 अक्टूबर के बीच बारिश के बाद वातावरण ठंडा होगा और post-rain cold wave की शुरुआत होगी। नवंबर के पहले सप्ताह तक सुबह और शाम के समय ठंड का असर महसूस होने लगेगा।

मोंथा चक्रवात की स्थिति

IMD update के मुताबिक, यह तूफान इस समय चेन्नई से 420 किमी पूर्व, काकीनाडा से 450 किमी दक्षिण-दक्षिणपूर्व और विशाखापत्तनम से 500 किमी दक्षिण-दक्षिणपूर्व में केंद्रित है। यह लगभग 15 km/h speed से आगे बढ़ रहा है और इसकी अधिकतम हवा की गति 90-110 km/h तक हो सकती है। इसके आंध्र तट से टकराने के बाद यह धीरे-धीरे कमजोर होगा और अगले दो दिनों में ओडिशा, झारखंड होते हुए बिहार में बारिश और ठंड बढ़ाने का काम करेगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!