Edited By Ramanjot, Updated: 14 Nov, 2025 08:30 AM

बिहार में ठंड ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। दिन में हल्की धूप भले ही निकल रही हो, लेकिन सुबह और शाम की ठिठुरन लगातार बढ़ रही है। राजधानी पटना में भी दिनभर धूप रहने के बावजूद हवा में ठंडक साफ़ महसूस की जा रही है।
Bihar Weather Today:बिहार में ठंड ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। दिन में हल्की धूप भले ही निकल रही हो, लेकिन सुबह और शाम की ठिठुरन लगातार बढ़ रही है। राजधानी पटना में भी दिनभर धूप रहने के बावजूद हवा में ठंडक साफ़ महसूस की जा रही है।
2–3 डिग्री तक गिरा तापमान, पटना में पारा 28.6°C
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, राज्य के कई जिलों में दिन का तापमान 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक नीचे आया है। पटना में गुरुवार को अधिकतम तापमान 28.6°C रिकॉर्ड किया गया, जो नवंबर के सामान्य तापमान से कम है।
कोहरा, विजिबिलिटी में गिरावट — औरंगाबाद सबसे ठंडा
- शेखपुरा में सर्वाधिक तापमान: 30.8°C
- औरंगाबाद में न्यूनतम तापमान: 11.6°C (सबसे ठंडा जिला)
- पूर्णिया में सबसे कम विजिबिलिटी: 800 मीटर
सुबह के समय धुंध का असर कई जिलों में बढ़ गया है, जिससे लोगों को ड्राइविंग में सावधानी बरतनी पड़ रही है।
अगले 6-7 दिन मौसम रहेगा शुष्क, सुबह होगी ठंड की दस्तक
मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले एक सप्ताह तक कहीं भी बारिश की संभावना नहीं है।अगले 3–4 दिनों तक कई जिलों में हल्के से मध्यम कोहरा छा सकता है, जिससे सुबह की ठंड में और इजाफा होगा। नवंबर भर में तापमान में उतार-चढ़ाव बना रहेगा, इसलिए लोगों को स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहने की सलाह दी गई है।