Silver Price Today: लगातार तीसरे दिन बड़ी गिरावट, जानें आपके शहर का रेट

Edited By Ramanjot, Updated: 20 Nov, 2025 11:21 AM

silver price today 20 november 2025

बिहार समेत पूरे उत्तर भारत में चांदी के दामों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। खासकर Thursday Market Update के शुरुआती कारोबार में चांदी में करीब 4000 रुपये की तेज गिरावट दर्ज की गई।

Silver Price Today: बिहार समेत पूरे उत्तर भारत में चांदी के दामों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। खासकर Thursday Market Update के शुरुआती कारोबार में चांदी में करीब 4000 रुपये की तेज गिरावट दर्ज की गई। हालांकि, बीते दिन की तुलना में रेट अब भी लगभग 3000 रुपये अधिक है।

दिल्ली में चांदी का दाम ₹1,65,000 प्रति किलो, जबकि चेन्नई में यह दर ₹1,73,000 प्रति किलो बनी हुई है। आइए देखते हैं आज बिहार और देश के अन्य बड़े शहरों में चांदी की कीमतें कैसी रहीं।

तीन दिन से लगातार गिर रही है चांदी — 

बिहार, यूपी और दिल्ली ही नहीं, बल्कि मुंबई, चेन्नई और हैदराबाद में भी चांदी के रेट में हाल के दिनों में भारी गिरावट देखी गई है। यह लगातार तीसरा दिन है जब चांदी का भाव नीचे आया है। एक दिन में ही Silver Price Drop लगभग ₹5000 तक दर्ज किया गया।

कुछ ही हफ्ते पहले चेन्नई में चांदी का भाव ₹2,06,000 प्रति किलो और दिल्ली में ₹1,98,000 प्रति किलो तक पहुंच गया था। लेकिन अब रेट अपने पुराने हाई से काफी नीचे आ चुके हैं। इसका सीधा असर बिहार के चांदी बाजारों—खासकर पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, गया—में भी दिख रहा है।

पटना समेत बिहार में चांदी का ताज़ा रेट — Silver Rate Today Bihar

गुरुवार, 20 नवंबर 2025 को पटना में चांदी का रेट ₹1,65,000 प्रति किलो बना हुआ है। चेन्नई और हैदराबाद में यही रेट ₹1,73,000 प्रति किलो है। उत्तर और दक्षिण भारत के बाजारों में प्राइस गैप लगभग ₹8000 देखा जा रहा है।

20 नवंबर 2025: Bihar में आज का सिल्वर प्राइस लिस्ट (1 KG)

शहर    कीमत (₹)

  • पटना    1,65,000
  • गया (अनुमानित)    1,65,200
  • मुजफ्फरपुर    1,65,100
  • भागलपुर    1,65,300
  • दरभंगा    1,65,050

(Note: राज्यभर में Transport & Local Tax के आधार पर रेट में हल्का-फुल्का अंतर होता है।)

इंडस्ट्री में बढ़ी डिमांड — इसलिए Bihar में भी बढ़ रहा है Silver Consumption

पहले चांदी का इस्तेमाल केवल ज्वेलरी, पूजा सामग्री और घरेलू बर्तनों तक सीमित था। लेकिन अब इंडस्ट्रियल सेक्टर में इसका उपयोग तेजी से बढ़ रहा है। Electronics, Mobile Manufacturing, Computer Chips और खासकर Solar Panel Industry में चांदी की भूमिका बेहद अहम बन चुकी है। Increasing Industrial Silver Demand का प्रभाव इसके दामों पर साफ दिख रहा है, जिसके कारण चांदी अपने पिछले हाई से गिरने के बावजूद ऊंचे दायरे में ट्रेड कर रही है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!